India GDP Growth Rate: तेजी से पटरी पर लौट रही भारतीय अर्थव्यवस्था, दूसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत रही जीडीपी

बेहतर मानसून सीजन के साथ ही दूसरी तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर में उछाल देखने को मिला है. देश की जीडीपी साल-दर-साल आधार पर 8.4 प्रतिशत दर्ज की गई है.

India GDP Growth Rate: तेजी से पटरी पर लौट रही भारतीय अर्थव्यवस्था, दूसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत रही जीडीपी
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Photo)

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर: बेहतर मानसून सीजन के साथ ही दूसरी तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर में उछाल देखने को मिला है. देश की जीडीपी (GDP) साल-दर-साल आधार पर 8.4 प्रतिशत दर्ज की गई है. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में दूसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों को जारी कर दिया है. जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी में सुधार एक अच्छा संकेत कहा जा सकता है. हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो एक साल पहले की रिकॉर्ड गिरावट की वजह से 'कम आधार' इसकी प्रमुख वजह रही है. इसके साथ मैन्युफैक्च रिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में भी रिकवरी हुई है और मानसून सीजन भी बेहतर रहा है, जिसका इस पर सकारात्मक असर पड़ा है.

पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान भारत की जीडीपी विकास दर में 7.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी. क्रमिक आधार पर, वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 20.1 प्रतिशत दर्ज की गई थी. 2021-22 में जीडीपी ऐट कॉन्स्टैंट प्राइसेज 35.73 लाख करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले 2020-21 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 32.97 करोड़ रुपये पर रहा था. यह भी पढ़ें : Desi Jugaad Video: बालों को सुखाने के लिए इस लड़के ने किया गजब का देसी जुगाड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने अपने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के जीडीपी अनुमान में यह जानकारी दी है. बयान के अनुसार, देश की जीडीपी दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में 8.4 प्रतिशत दर्ज की गई है. बता दें कि अधिकतर विशेषज्ञों और व्यावसायिक जगत से जुड़ी एजेंसियों ने दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.5 प्रतिशत और 8.5 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया था.

Share Now

संबंधित खबरें

BIS-Certified Helmet: केंद्र सरकार ने सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केवल बीआईएस-सर्टिफाइड हेलमेट का इस्तेमाल करने का किया आग्रह

'मेड इन इंडिया' की धूम! फैक्ट्रियों में बंपर उत्पादन, जून में दिखी शानदार ग्रोथ, निर्यात और नौकरियों ने तोड़े कई रिकॉर्ड

8th Pay Commission: सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी? DA मर्जर और फिटमेंट फैक्टर से समझिए पूरा फॉर्मूला!

Zero-Dose Kids: भारत का टीकाकरण कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर एक मिसाल, जीरो-डोज बच्चों की संख्या भी घटी: केंद्र

\