इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च: कोरोना वायरस को आइसोलेट करने में मिली कामयाबी, लेकिन वैक्सीन आने में लग सकते हैं डेढ़ से 2 साल

चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस (coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. वहीं भारत में अभी तक कोरोनावायरस के 73 मामलों की पुष्टि हुई है. इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लोगों को इससे बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. इसी कड़ी में ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) की तरफ से कहा गया है कि हम कोरोना वायरस को आइसोलेट करने में कामयाब हुए हैं. वायरस का वैक्सीन आने में कम से कम 1.5 से 2 साल लग जाएंगे. बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस का फैलना चिंता का विषय है तथा हम जिम्मेदारीपूर्वक इस पर प्रतिक्रिया दे रहे है.

कोरोनावायरस, (Photo Credit-IANS)

चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस (coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. वहीं भारत में अभी तक कोरोनावायरस के 73 मामलों की पुष्टि हुई है. इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लोगों को इससे बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. इसी कड़ी में ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) की तरफ से कहा गया है कि हम कोरोना वायरस को आइसोलेट करने में कामयाब हुए हैं. वायरस का वैक्सीन आने में कम से कम 1.5 से 2 साल लग जाएंगे. बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस का फैलना चिंता का विषय है तथा हम जिम्मेदारीपूर्वक इस पर प्रतिक्रिया दे रहे है.

कोरोना वायरस पर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि एयरपोर्ट पर बाहर से आए यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. कुछ लोगों को उसी समय अलग कर अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता है. जिन पर संदेह होता है उनका सारा डाटा NCDC के पास दिल्ली भेज दिया जाता है और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है. उन्होंने कहा कि खाली स्क्रीनिंग में वायरस नेगेटिव है इसका मतलब ये नहीं है कि वो दो दिन के बाद पॉजिटिव नहीं हो सकता. हमने 7एयरपोर्ट से शुरू किया था और अब 30 एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसलिए स्क्रीनिंग के मामले पर आपको कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

गौरतलब हो कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. इस बीमारी से बचने के उपाय और कैसे अपने आपको सुरक्षित रखें उसके लिए देश के राज्यों और शहरों में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता और जानकारी घर-घर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

Share Now

\