प्रख्यात खेल कॉमेंटेटर जसदेव सिंह का निधन, 87 की उम्र में ली आखिरी सांस

क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों का आंखों देखा हाल सुनाने वाले देश के बेहद लोकप्रिय कमेंटेटर जसदेव सिंह की आवाज अब सदा के लिए मौन हो गयी है. वह 87 वर्ष के थे।उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. दूरदर्शन पर 70 और 80 के दशक में खेल प्रसारण के मामले में रवि चतुर्वेदी और सुशील दोशी के साथ जसदेव सिंह खेल-प्रेमियों के लिए जाने माने नाम थे

प्रख्यात खेल कॉमेंटेटर जसदेव सिंह का निधन, 87 की उम्र में ली आखिरी सांस
जसदेव सिंह Photo Credits twitter )

नई दिल्ली: क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों का आंखों देखा हाल सुनाने वाले देश के बेहद लोकप्रिय कमेंटेटर जसदेव सिंह की आवाज अब सदा के लिए मौन हो गयी है. वह 87 वर्ष के थे।उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. दूरदर्शन पर 70 और 80 के दशक में खेल प्रसारण के मामले में रवि चतुर्वेदी और सुशील दोशी के साथ जसदेव सिंह खेल-प्रेमियों के लिए जाने माने नाम थे. उन्होंने 1955 में आकाशवाणी (आल इंडिया रेडियो) के जयपुर केन्द्र से अपने करियर का आगाज किया था. उन्होंने लंबे समय तक आकाशवाणी पर खेलों की कमेंट्री की.

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है . राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे यह जान कर काफी दुख हुआ कि बेहतरीन कमेंटेटर रहे जसदेव सिंह का निधन हो गया. वह आकाशवाणी और दूरदर्शन के सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटरों में से एक रहे हैं. उन्होंने नौ ओलंपिक, छह एशियाई खेलों और अनगिनत बार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस प्रसारण का आंखों देखा हाल सुनाया था.’’चतुर्वेदी और दोशी मुख्य रूप से क्रिकेट कमेंट्री में थे जबकि जसदेव सिंह ओलंपिक खेलों में नियमित थे. उन्होंने हेलसिंकी (1968) से मेलबर्न (2000) तक ओलंपिक के नौ सत्रों में कमेंट्री की. यह भी पढ़े :योगी आदित्यनाथ ने पूर्व PM स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां विसर्जित की

ओलंपिक परिषद के पूर्व प्रमुख जुआन एंटोनियो समारांच ने उन्हें 1988 सोल ओलंपिक में इन खेलों को बढ़ावा देने के लिए 'ओलंपिक ऑडर' से सम्मानित किया था. उन्होंने छह बार एशियाई खेलों और इतनी ही बार हाकी विश्व कप में कमेंट्री की थी.उन्होंने 1963 से 48 वर्षां तक गणतंत्र दिवस का आंखों देखा हाल सुनाया था। उन्हें 1985 में पद्म श्री और 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.


संबंधित खबरें

Big Update: श्रीनगर एयरपोर्ट से मंगलवार से शुरू होंगी उड़ानें, हज यात्रियों के लिए राहत

Weather Forecast (13 May 2025): बंगाल, झारखंड, यूपी और राजस्थान में हीटवेव जारी, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी; जानें कैसा रहेगा कल का मौसम?

PM Modi To Address Nation Today: पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कर सकते हैं बातचीत

Shocking Video: ग्रेटर नोएडा में ड्राइवर ने कुत्ते को ई-रिक्शा के पीछे बांधकर कई KM तक घसीटा, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार

\