जम्मू-कश्मीर: सेना का 'ऑपरेशन ऑलआउट' जारी, त्राल में 3 आतंकी ढेर
आतंकियों के लिए J&K में ऑपरेशन ऑल आउट शुरू (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर. सीजफायर खत्म होने के बाद भारतीय सेना का ऑपरेशन क्लीन बोल्ड फिर से शुरू हो गया है. सेना अब आतंकियों के ऊपर काल बनकर बरस रही है. आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सेना लगातार उन्हें मौत के घाट उतार रही है. भारतीय सेना ने पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. यह मुठभेड़ मंगलवार की सुबह शुरू हुई और शाम को खत्म हुई.

सेना ने आतंकियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी के बाद ऑपरेशन शुरू किया था. सेना को मिली जानकारी के मुताबिक तीन आतंकी पुलवामा के त्राल में छिपे थे. फिलहाल ऑपरेशन अब खत्म हो चुका है लेकिन इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

केंद्र सरकार ने ईद के बाद सीजफायर किया था खत्म

यह संघर्षविराम रमजान के पाक महीने के दौरान राज्य में 16 मई को घोषित किया गया था. गृह मंत्रालय ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ फिर से अभियान शुरू किया जाएगा. यह घोषणा ईंद के एक दिन बाद की गई है. दरअसल सीजफायर लागू होने के बाद घाटी में आतंकी घटनाएं काफी बढ़ गई थी. जिससे सेना के मनोबल पर भी असर पड़ने लगा था. इसी दौरान आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब की हत्या कर दी थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह अहम फैसला लिया था.