जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में पाक आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश को भारतीय सेना ने किया नाकाम, देखें VIDEO

यह वीडियो 30 जुलाई का है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीती 30 जुलाई को कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना को पाकिस्तानी आतंकवादियों का पता चला था. इसके बाद मौके पर भारतीय सेना पहुंची और आतंकियों ढुंढना शुरू कर दिया. भारतीय सेना ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया था.

घुसपैठ की बड़ी कोशिश को भारतीय सेना ने किया नाकाम (Photo Credit- ANI)

पाकिस्तान (Pakistan) लगातार सीमा पर अशांति फैलाने की फिराक में रहता है. सीमा पर गोलीबारी, सीजफायर का उल्लंघन और घुसपैठ की नापाक हरकते पाक की ओर से जारी रहती हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तानी घुसपैठियों का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें कुपवाड़ा (Kupwara) में आतंकी घुसपैठ साफ दिख रही है.यह वीडियो 30 जुलाई का है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीती 30 जुलाई को एलओसी के नजदीक कुपवाड़ा सेक्टर में सेना को पाकिस्तानी आतंकवादियों का पता चला था. इसके बाद मौके पर भारतीय सेना पहुंची और आतंकियों ढुंढना शुरू कर दिया. भारतीय सेना ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया था.

30 जुलाई को कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर से सटी नियंत्रण रेखा के नजदीक भारतीय सेना (Indian Army) ने घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों को देखा और कार्रवाई करते हुए उनपर फायरिंग की. ये घुसपैठिए भारतीय चौकियों पर हमले और घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, पर सेना की कार्रवाई के आगे पाकिस्तानी घुसपैठियों को घुटने टेकने पड़े. भारतीय सेना की फायरिंग को देखते हुए घुसपैठिए वहां से भाग खड़े हुए. खुफिया एजेंसियों ने पहले भी ऐसे वीडियो जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान नेता शम्स बलोच ने खोला पाक के खिलाफ मोर्चा, कहा- पाकिस्तान एक वायरस, मानवता के नाम पर धब्बा. 

घुसपैठ की बड़ी कोशिश को भारतीय सेना ने किया नाकाम-

बता दें इससे पहले भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान की ऐसी नापाक चालों को असफल करती रहती है. बीते 12 और 13 सितंबर की मध्यरात्रि पाकिस्तान की ओर से एलओसी के समीप घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. सुरक्षा एजेंसियों ने बताया था कि पीओके के रास्ते जम्मू कश्नीर में कई जगहों पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं यह रिपोर्ट भी आई है कि बालाकोट में भी आतंकी फिर से एक्टिव हो गए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\