श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बरकरार है. जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार पांचवें दिन भारी गोलाबारी की गई है. भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारत की ओर से की गई जवाबी कार्यवाई में नियंत्रण रेखा के पास बने पाकिस्तान की सात चौकियां तबाह हो गई है. इसमें आतंकियों के लांचिग पैड भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ जिले में गोलीबारी की जा रही है. साथ ही मोर्टार के गोले भी दागे जा रहे है. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के अंतर्गत आने वाले रखचिकरी और रावलाकोट में बनी सात चौकियां तबाह हो गई है.
यह भी पढ़े- पाकिस्तान ने फिर सीमा पार से की कायराना हरकत, गोलीबारी में 1 जवान शहीद, 4 जख्मी
मंगलवार को भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए है. हालांकि यह आंकड़ा पाकिस्तान की ओर से जारी किया गया था. हकीकत में 10 सैनिकों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. उधर, पाकिस्तानी गोलीबारी के मद्देजनर एहतियाती तौर पर पुंछ और राजौरी जिले में सीमा से लगे सभी शैक्षिक संस्थानो को बंद रखने का आदेश दिया गया है. ये सभी शैक्षिक संस्थान नियंत्रण रेखा से 5 किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थित हैं.
Jammu & Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Shahpur & Kerni sectors of Poonch district today at about 1700 hours, by resorting to shelling with mortars & firing of small arms along LoC. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) April 2, 2019
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगी सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर किये जाने वाले संघर्षविराम से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिये बीएसएफ पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि भारतीय बल पाकिस्तानी सेना की ओर से अकारण मोर्टार दागने और गोलीबारी करने का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
गौरतलब हो कि सोमवार को पाकिस्तान सेना द्वारा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास की गई अंधाधुंध गोलाबारी और गोलीबारी में बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर, एक महिला और एक छह वर्ष की बच्ची की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे.