Helicopter Crash in Muzaffarpur: बिहार में Air Force का हेलीकॉप्टर क्रैश, मुजफ्फरपुर में रेस्क्यू के दौरान हुआ बड़ा हादसा

बिहार में भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. यह हादसा मुजफ्फरपुर जिले के औराई नया गांव, वार्ड-13 में हुआ. देखें हादसे का वायरल वीडियो

Air Force Helicopter Crash in Bihar: बिहार में इस समय बाढ़ ने तबाही मचा रखी है, जहां कई जिलों में राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है. इसी बीच एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया. बुधवार को बाढ़ राहत अभियान के तहत तैनात भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. यह हादसा मुजफ्फरपुर जिले के औराई नया गांव, वार्ड-13 में हुआ.

राहत सामग्री बांटने के बाद हुआ हादसा 

वायु सेना का यह हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बांटकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान तकनीकी खामी के कारण हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर के औराई गांव में क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में उस समय दो पायलट समेत कुल पांच वायु सेना के जवान सवार थे. सौभाग्य से, सभी जवान इस हादसे में सुरक्षित बच गए और उन्हें मामूली चोटें आईं.

हेलीकॉप्टर क्रैश होने के पीछे की वजह

वायु सेना के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ. हेलीकॉप्टर में उड़ान के दौरान अचानक आई खराबी से पायलट को मजबूरन आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, लेकिन इसमें हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. फिलहाल विस्तृत जांच के बाद ही इस घटना के बारे में पूरी जानकारी सामने आएगी.

बचाव अभियान में तेजी

बिहार में बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, और सरकार द्वारा राहत कार्य जारी है. वायु सेना, एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल दिन-रात राहत सामग्री पहुंचाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में जुटे हुए हैं. वायु सेना के हेलीकॉप्टर इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, और राहत सामग्री प्रभावित इलाकों में पहुंचा रहे हैं.

स्थानीय लोगों में दहशत

हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि, वायु सेना के जवानों के सुरक्षित होने की खबर ने लोगों को राहत पहुंचाई. ग्रामीणों का कहना है कि अगर हेलीकॉप्टर बस्ती के पास गिरता, तो इससे बड़ी जनहानि हो सकती थी.

Share Now

\