भारत बहुत जल्द बनेगा दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी (Photo Credits ANI)

वाराणसी, 15 अक्टूबर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गौतम बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ में आयोजित सद्भावना समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम योगी ने मोदी 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी व दिल्ली की संस्था एनआईडी फाउंडेशन की हार्टफेल्ट : दी लिगेसी ऑफ फेथ' पुस्तक का विमोचन किया. कहा कि बहुत जल्द भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और 135 करोड़ लोगों के सहयोग से बहुत जल्द भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने कभी भी किसी भी देश के खिलाफ गलत सोच नहीं रखी है. हमने हमेशा विश्व को जोड़ने एवं बुद्ध के उपदेशों पर चलते हुए संसार में शांति की स्थापना की बात की है.

एनआईडी फाउंडेशन द्वारा आयोजित सद्भावना कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत उपस्थित संत समाज के लोगों द्वारा किया गया. समारोह का आयोजन चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के चांसलर सरदार सतनाम सिंह संधू की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संत समाज की ओर से भागीदारी की गयी. यह भी पढ़ें : Dengue: दिल्ली-NCR सहित यूपी-बिहार में डेंगू के मामलों में उछाल, जानें लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के लोगों को एक समान रूप से प्राथमिकता के आधार पर सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ देने की कोशिश की जा रही है. यह सद्भावना का एक बहुत बड़ा स्वरूप है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है. उनका विजन और देश के प्रति समर्पण अनुकरणीय है. प्रधानमंत्री ने सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के लोगों को एक समान नजरिए से देखते हुए देश का विकास किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत ने कभी भी किसी भी देश के खिलाफ गलत सोच नहीं रखा. हमने हमेशा विश्व को जोड़ने एवं बुद्ध के उपदेशों पर चलते हुए विश्व शांति की स्थापना की बात कही है. वैश्विक मंच पर भारत के महापुरुषों व महान विभूतियों को जो पहचान आज मिल रही है, वैसा पूर्व में संभव नहीं था. आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जन्मस्थली को भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है. इसके अलावा रामायण स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट और कृष्ण स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट भी प्रधानमंत्री ने नेतृत्व में निमार्णाधीन है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के चांसलर सतनाम सिंह संधू द्वारा काशी के आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी सिख छात्रों को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में प्रवेश लिये जाने पर 64 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया. सीएम योगी इसके उपरांत काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर भी पहुंचे और विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया.