India vs Pakistan, Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद एशिया कप में भारत-पाक मैच पर छिड़ा सियासी घमासान

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारत में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. यह विवाद हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की वजह से है, जिसके चलते विपक्षी दल मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. BCCI और सरकार पर "खून पर मुनाफा" कमाने का आरोप लगाते हुए खेल को राष्ट्रीय भावनाओं से ऊपर रखने का दबाव बनाया जा रहा है.

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी टक्कर यानी भारत-पाकिस्तान मैच एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार खेल से ज़्यादा विवाद की वजह से. एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है, जिसके मुताबिक 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. लेकिन इस मैच को लेकर देश में एक बड़ा राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया है.

विवाद की सबसे बड़ी वजह यह है कि यह मैच पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के सिर्फ चार महीने बाद ही रखा गया है. इस हमले के बाद विपक्षी दल लगातार पाकिस्तान का हर स्तर पर बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं, जिसमें खेल भी शामिल है.

क्या था पहलगाम हमला?

इस साल 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में एक बड़ा हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी, जिससे सीमा पर तनाव बहुत बढ़ गया था. पाकिस्तान पर हमेशा से आतंकवाद को भारत के खिलाफ एक हथियार की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगता रहा है.

हाल ही में इंग्लैंड में हो रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भी भारत और पाकिस्तान का मैच होना था, लेकिन पहलगाम हमले के विरोध में हरभजन सिंह, इरफान पठान और शिखर धवन जैसे कई भारतीय पूर्व खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद मैच रद्द करना पड़ा.

दिलचस्प बात यह है कि एशिया कप का शेड्यूल ठीक कारगिल विजय दिवस के दिन जारी किया गया, जिस दिन भारत ने 1999 में पाकिस्तान पर अपनी जीत का जश्न मनाया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

विपक्षी दल क्या कह रहे हैं?

विपक्षी दलों ने सरकार और BCCI पर तीखे सवाल उठाए हैं.

एशिया कप 2025, 9 सितंबर से शुरू होगा जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज का मैच है. अगर दोनों टीमें सुपर फोर स्टेज में पहुंचती हैं, तो वे फिर से भिड़ सकती हैं. और अगर दोनों फाइनल में पहुंच गईं, तो टूर्नामेंट में तीसरी बार भी दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Share Now

\