देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 24 हजार से ज्यादा नए केस, संक्रमितों की कुल संख्या 6.73 लाख के पार
रविवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 24,850 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है. देश में मृतकों की संख्या 19,268 पर पहुंच गई है. अब तक इस महामारी से 4,09,082 लोग ठीक हो गए हैं.
Coronavirus Update in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. देश में संक्रमितों की संख्या हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर है. देश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 24 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 24,850 नए मामले सामने आए हैं.
नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 613 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 19,268 पर पहुंच गई है. अब तक इस महामारी से 4,09,082 लोग ठीक हो गए हैं. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.
दुनियाभर में 1.13 करोड़ से ज्यादा मामले
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में COVID-19 के 1.13 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. दुनियाभर में अब तक इस महामारी से 5.33 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे नंबर पर है. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: घर हो या ऑफिस, COVID-19 से बचना है तो क्रॉस वेंटिलेशन जरूरी.
महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 2 लाख के पार
देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में हालात और खराब होते जा रहे हैं. रोजाना संक्रमण के मामलों में नया रिकॉर्ड बन रहा है. शनिवार को 24 घंटे में COVID-19 के 7,074 नए केस सामने आए, और 295 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,00,064 हो गई है. इस महामारी से राज्य में अभी तक 8,671 लोग जान गंवा चुके हैं.
राजधानी दिल्ली में खराब हालत
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 97 हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 2,505 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,200 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 55 मरीजों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3,004 हो गया. फिलहाल दिल्ली में 25,940 एक्टिव मामले हैं. राहत की खबर यह है कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70 प्रतिशत के पार हो गया हे. अब यह 70.22 फीसदी है.