नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्टेन पाए जाने को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क हैं. ऐहतियात के तौर पर हर संभव कदम उठा रही हैं. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. वहीं कोरोना महामारी को लेकर बड़ी राहत है कि हर दिन कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय की तरफ से जारी आंकड़ों की अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,505 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,03,40,470 हो गई हैं.
कोरोना महामारी के मामले जहां कम हो रहे हैं. वहीं मृतकों की संख्या में भी काफी कमी देखने को मिल रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रलाय के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में जहां कोरोना वायरस के 16,505 नए मामले पाए गए. वहीं 214 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई हैं. वहीं देश में एक्टिव केस 2,43,953 तो ठीक होने वाले लोगों की संख्या 99,46,867 है. यह भी पढ़े: COVID-19 Strain: भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने दी दस्तक, ब्रिटेन से आये 6 लोग यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित
India reports 16,505 new COVID-19 cases, 19,557 recoveries, and 214 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,03,40,470
Active cases: 2,43,953
Total recoveries: 99,46,867
Death toll: 1,49,649 pic.twitter.com/yG6zMtf1T4
— ANI (@ANI) January 4, 2021
कोरोना महामारी को लेकर राहत की खबर है कि भारत में कोरोना वैक्सीन के टीका के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोनावायरस वैक्सीन 'कोविशिल्ड' और भारत के बायोटेक के वैक्सीन के ड्राई रन के बाद रविवार को दोनों कपनियों को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने टीका के लिए मंजूरी दे दी. डीसीजीआई से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही लोगों को कोरोना वायरस का टीका दिया जाएगा. लेकिन कोरोना की वैक्सीन आने के बाद भी सरकार की तरफ से लोगों को ऐहतियात बरतने को कहा गया है.