नई दिल्ली, 18 जनवरी: भारत में कोविड-19 (COVID-19) के दैनिक मामलों की संख्या में कमी जारी है, यहां पिछले 24 घंटों में 13,788 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 1,05,71,773 हो गई है. देश में पिछले 11 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है. साथ ही पिछले 24 दिनों से दैनिक मौतों का आंकड़ा 300 से कम रहा है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 145 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या 1,52,419 हो गई है. वहीं 1,02,11,342 लोग बीमारी से उबर चुके हैं. देश में रिकवरी दर 96.59 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.
India reports 13,788 new #COVID19 cases, 14,457 discharges and 145 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,05,71,773
Active cases: 2,08,012
Total discharges: 1,02,11,342
Death toll: 1,52,419 pic.twitter.com/q7NtthxtmQ
— ANI (@ANI) January 18, 2021
यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: जर्मनी से वापसी पर रूसी विपक्षी नेता को हिरासत में लिया गया, नजरबंदी पर व्यक्त की चिंता
दैनिक नए मामलों में से लगभग 81 प्रतिशत मामले 8 राज्यों - केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात के हैं. वहीं दैनिक मौतों में से 66 फीसदी मौतें महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुईं हैं.
देश में 2 कोविड टीकों को अप्रूवल मिलने के बाद 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. बीते 2 दिनों में 2,24,311 लोगों को वैक्सीन डोज दिये जा चुके हैं. टीकाकरण के दौरान 447 लोगों में प्रतिकूल घटनाएं देखने को मिली हैं.