Kulbhushan Jadhav Case: भारत ने पाकिस्तान से बिना शर्त कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने को कहा

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने पाकिस्तान से भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को बिना शर्त काउंसलर एक्सेस देने की मांग की है.

कुलभूषण जाधव (Photo Credits: PTI/File)

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान से भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को बिना शर्त काउंसलर एक्सेस देने की मांग की है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने पाकिस्तान से भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को बिना शर्त काउंसलर एक्सेस देने की मांग की है. इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने समीक्षा याचिका दायर करने से इनकार कर दिया है. भारत ने कहा था कि उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था.

विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव पर अत्यधिक दबाव बनाया है. पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में जेल गए कुलभूषण जाधव को कांसुलर एक्सेस दिया जाए. काउंसलर एक्सेस का मतलब है कि उन्हें भारत के राजनयिक या अधिकारी को जेल में उनसे मिलने की इजाजत दी जाए. पिछले हफ्ते भारत ने कहा था कि वो इस मामले में कानूनी विकल्पों को खोज रहा है.

भारत ने की काउंसलर एक्सेस की मांग-

कुलभूषण जाधव साल 2016 से पाकिस्तान की जेल में हैं. पाकिस्तान आरोप लगाता है कि कुलभूषण जाधव एक जासूस है. हालांकि, भारत की ओर से इस दावे को कई बार नकारा जा चुका है. पाकिस्तान ने मार्च 2016 में जाधव को गिरफ्तार किया था. साल 2017 में भारत ने इस मामले को ICJ में उठाया.

10 जुलाई को ही भारत ने जाधव मामले में कानूनी विकल्पों पर विचार करने की बात कही थी. भारत का यह बयान पाकिस्तान के उस बयान के बाद आया था, जिसमें उसने कहा था कि कुलभूषण जाधव ने रिव्यू पीटिशन दाखिल करने से इनकार कर दिया है.

Share Now

\