Chinese Soldier handed over to the Chinese Army: LAC पर भटककर आए चीनी सेना के कॉर्पोरल वांग या लॉन्ग को भारतीय सेना ने सौंपा

भारत ने सद्भावनापूर्ण रुख दिखाते हुए वास्तविक नियंत्रण रेखा के विवादित क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र के भीतर भटके हुए एक चीनी सैनिक को रिहा कर दिया है. पूर्वी लद्दाख में विवादित सीमा के डेमचोक सेक्टर में दो दिन पहले भटके चीनी सैनिक को हिरासत में लिया गया था. सैनिक शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे तक के तापमान का भी सामना करते हैं.

भारत और चीन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर: भारत ने सद्भावनापूर्ण रुख दिखाते हुए वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के विवादित क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र के भीतर भटके हुए एक चीनी सैनिक को रिहा कर दिया है. पूर्वी लद्दाख में विवादित सीमा के डेमचोक सेक्टर में दो दिन पहले भटके चीनी सैनिक को हिरासत में लिया गया था. चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) कॉर्परल ने भारतीय एजेंसियों को बताया था कि सैनिक ने भारत में भटके याक को वापस लाने के लिए विवादित सीमा पार कर ली थी.

उसे मंगलवार रात चुशुल मोल्डो बैठक स्थल पर चीन को सौंप दिया गया. इससे पहले, भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था, "पीएलए के एक सैनिक जिसकी पहचान कॉर्परल वांग या लोंग के रूप में की गई थी, उसे 19 अक्टूबर, 2020 को एलएसी पर भटक कर आने के बाद पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में पकड़ा गया था."

यह भी पढ़ें: India-China Standoff: भारत से जारी गतिरोध के बीच चीन का बड़ा बयान, कहा- अवैध रूप से स्थापित किए गए लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश को वह नहीं देता है मान्यता

भारत ने कहा था कि पीएलए सैनिक को अत्यधिक ऊंचाई और कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. भारतीय सेना ने कहा, "लापता सैनिक के ठिकाने के बारे में पीएलए से एक अनुरोध भी प्राप्त हुआ."

भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को वरिष्ठ सैन्य कमांडरों और राजनयिकों और मंत्रियों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी हल नहीं किया जा सका है. हिमालय में सर्दियां कठोर होती हैं और सैनिक शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे तक के तापमान का भी सामना करते हैं.

Share Now

\