India-Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े कदम उठा रही है. इसी कड़ी में भारत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल्स बलूचिस्तान टाइम्स और बलूचिस्तान पोस्ट के X अकाउंट्स पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया है.
पाकिस्तानी नेताओं के X अकाउंट्स पर भी कार्रवाई
इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान के X अकाउंट्स पर भी भारत में रोक लगा दी थी. यह भी पढ़े: Pahalgam Terror Attack: भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान की उड़ी नींद, सुलह के लिए रूस से मांगी मदद; पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के X अकाउंट भी भारत में बैन
इसके अलावा, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भी बैन किया गया था। आसिफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहे थे और यहाँ तक कि उन्होंने भारत पर परमाणु हमले की धमकी भी दी थी.
पाकिस्तान की धमकियों के बावजूद भारत का सख्त रुख
पाकिस्तान के नेता भारत के इन कदमों से बौखलाए हुए हैं और लगातार धमकियाँ दे रहे हैं. हालांकि, भारत इन धमकियों की परवाह किए बिना एक के बाद एक निर्णायक कदम उठा रहा है.
पाकिस्तान के प्रमुख YouTube चैनलों पर भी प्रतिबंध
इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख YouTube चैनलों, जैसे डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, इरशाद भट्टी, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी, और राजी नामा, सहित पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के चैनल को भी बैन कर चुका है. इन चैनलों पर भारत विरोधी और भ्रामक सामग्री फैलाने का आरोप था.













QuickLY