Vande Bharat Express: देश को मिली 9वीं और 10वीं वंदे भारत ट्रेन, PM बोले- 'ये आधुनिक होते भारत की शानदार तस्वीर'
पीएम मोदी ने मुंबई में शुक्रवार 10 फरवरी, 2023 को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने मुंबई में शुक्रवार 10 फरवरी, 2023 को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास राष्ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, 'वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते हुए भारत की बहुत ही शानदार तस्वीर है. ये भारत की स्पीड, भारत के स्केल दोनों का प्रतिबिम्ब है.' भारत के दुश्मनों की खैर नहीं! BrahMos-NG मिसाइल से लैस होंगे राफेल और सुखोई-30, बढ़ेगी वायु सेना की ताकत
'आज का दिन भारतीय रेल के लिए बहुत बड़ा'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, आज का दिन भारतीय रेल के लिए विशेष रूप से मुंबई और महाराष्ट्र की आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए बहुत बड़ा है. आज पहली बार एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई हैं. ये वंदे भारत ट्रेनें मुंबई और पुणे जैसे देश के आर्थिक सेंटर्स को हमारे आस्था के बड़े केंद्रों से जोड़ेगी. इससे कॉलेज आने-जाने वाले, ऑफिस और बिजनेस के लिए आने-जाने वाले, किसानों और श्रद्धालुओं सभी को सुविधा होगी. ये महाराष्ट्र में पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बहुत अधिक बढ़ावा देने वाली है. शिरडी में साईं बाबा का दर्शन करना हो, नासिक स्थित रामकुंड जाना हो, त्र्यम्बकेश्वर और पंचवटी क्षेत्र का दर्शन करना हो नई वंदे भारत ट्रेन से ये सब बहुत आसान होने वाला है.
'भारत की स्पीड, भारत के स्केल, दोनों का प्रतिबिम्ब है वंदे भारत ट्रेन'
इसी प्रकार मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन से पंडरपुर के विट्ठल रखुमाई, सोलापुर के सिद्धेश्वर मंदिर, अकलकोट के स्वामी समर्थ या फिर आईतुलजा भवानी के दर्शन अब सबके लिए और सुलभ हो जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा मुझे पता है कि जब वंदे भारत ट्रेन सह्याद्री गार्ड से गुजरेगी तो लोगों को प्राकृतिक सुंदरता का कितना दिव्य अनुभव होने वाला है. पीएम मोदी ने मुंबई और महाराष्ट्र के लोगों को इन नई वंदे भारत ट्रेनों के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते हुए भारत की बहुत ही शानदार तस्वीर है. ये भारत की स्पीड, भारत के स्केल दोनों का प्रतिबिम्ब है. आप देख रहे हैं कि देश कितनी तेजी से वंदे भारत ट्रेन लॉन्च कर रहा है. अभी तक 10 ऐसे ट्रेनें देशभर में चलनी शुरू हो गई है. आज देश के 17 राज्यों के 108 जिले वंदे भारत एक्सप्रेस से कनेक्ट हो चुके हैं.
'ये क्रेज है आज वंदे भारत ट्रेनों का'
पीएम मोदी ने आगे कहा, मुझे याद है एक जमाना था जब सांसद चिट्ठी लिखा करते थे कि हमारे क्षेत्र में स्टेशन पर ट्रेन को रुकने का कोई प्रबंध कीजिए, एक-दो मिनट का स्टॉपेज दे दीजिए. अब देश भर के सांसद जब भी मिलते हैं तो यही मांग करते हैं कि हमारे यहां भी वंदे भारत ट्रेन चलवा दीजिए. ये क्रेज है आज वंदे भारत ट्रेनों का.
पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि आज मुंबई में लोगों का जीवन आसान बनाने वाले प्रोजेक्ट्स भी यहां शुरू हुए हैं. आज जिस एलिवेटेड कोरिडोर का लोकार्पण हुए है वो मुंबई में ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी की जरूरत को पूरा करेगा. मुंबई लोगों को बहुत दिन से इसका इंतजार था. इस कॉरिडोर से हर रोज 2 लाख से ज्यादा गाड़ियां गुजर पाएंगी और लोगों का समय भी बचेगा. पीएम मोदी ने कहा, अब ईस्टर्न और वेस्टर्न सब-अर्बन इलाकों की कनेक्टिविटी इसके कारण बेहतर हो गई है.
'आज देश में आधुनिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं'
पीएम मोदी ने कहा, कुरार अंडरपास भी अपने आप में बहुत अहम है. मैं मुंबईकरों को इन परियोजनाओं के पूरा होने पर विशेष बधाई दूंगा. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि 21वीं सदी के भारत को बहुत तेजी से अपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सुधारना ही होगा. जितनी तेजी से हमारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम आधुनिक बनेगा, उतना ही देश के नागरिकों की ईज ऑफ लिविंग बढ़ेगी, उनकी क्वालिटी ऑफ लाइफ में सुखद सुधार होगा. इसी सोच के साथ आज देश में आधुनिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं, मेट्रो का विस्तार हो रहा है, नए-नए एयरपोर्ट्स और पोर्ट्स बनाए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले जो देश का बजट आया उसमें भी इसी भावना को सशक्त किया गया है.
'भारत में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपए सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए रखे'
पीएम मोदी ने कहा, भारत के इतिहास में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपए सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए रखे गए हैं. ये 9 साल की तुलना 5 गुना ज्यादा है. इसमें भी रेलवे का हिस्सा लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए का है. महाराष्ट्र के लिए भी रेल बजट में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है. पीएम ने आगे जोड़ते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि डबल इंजन सरकार के डबल प्रयासों से महाराष्ट्र में कनेक्टिविटी और तेजी से आधुनिक बनेगी.
'इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश किया गया हर रुपया नए रोजगार की संभावनाएं बनाता है'
पीएम मोदी ने कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश किया गया हर रुपया नए रोजगार की संभावनाएं बनाता है. इसमें जो सीमेंट लगता है, बालू लगता है, लोहा लगता है, निर्माण में मशीनें लगती हैं इनसे जुड़ी हर इंडस्ट्री को बल मिलता है. इससे बिजनेस करने वाले मिडिल क्लास को भी लाभ होता है, गरीब को रोजगार मिलता है. इससे इंजीनियरों को रोजगार मिलता है, श्रमिकों को रोजगार मिलता है यानि इंफ्रास्ट्रक्चर जब बनता है तब भी सबकी कमाई होती है और जब तैयार होता है तो वो नए उद्योगों और नए बिजनेस के रास्ते खोलता है.
'इस बजट ने मध्यम वर्ग को खुश किया है'
पीएम मोदी ने कहा, इस बार के बजट में मध्यम वर्ग के लोगों को कैसे मजबूती दी गई है मैं मुंबई के लोगों को विशेष तौर बताना चाहता हूं. चाहे सैलरीड क्लास हो या व्यापार, कारोबार से कमाने वाला मध्यम वर्ग दोनों को इस बजट ने खुश किया है. आप देखिए 2014 से पहले तक क्या हाल था ? जो भी व्यक्ति साल में 2 लाख रुपए से ज्यादा कमाता था, उस पर टैक्स लग जाता था. भाजपा सरकार ने पहले 5 लाख रुपए तक की कमाई पर टैक्स में छूट दी और इस बजट में 7 लाख रुपए तक पहुंचा दिया है. आज जिस कमाई पर मिडिल क्लास का टैक्स जीरो है उस पर यूपीए सरकार 20 प्रतिशत टैक्स लेती थी. अब ये युवा साथी जिनकी नई-नई नौकरी लगी है जिनकी मासिक आय 60-65 हजार रुपए तक की है, वे अब ज्यादा निवेश कर पाएंगे. गरीब और मध्यम वर्ग के हित में काम करने वाली सरकार ऐसे ही निर्णय लेती है. पीएम मोदी ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि सबका विकास से सबका प्रयास की भावना को सशक्त करने वाला ये बजट हर परिवार को ताकत देगा. हम सभी को विकसित भारत के निर्माण के लिए अधिक प्रोत्साहित करेगा.