अजमेर शरीफ आने वाले पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को भारत ने वीजा देने से किया इनकार

भारत ने अजमेर शरीफ जाने की इच्छा रखने वाले करीब 500 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को वीजा देने से इनकार कर दिया है.

अजमेर शरीफ (Photo Credit-Wikimedia Commons)

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बरकरार है. इस तनाव का असर दोनों देशों के व्यापार से लेकर अब धार्मिक यात्राओं पर भी दिख रहा है. पाकिस्तान को हर जगह से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अब इस कड़ी में पाकिस्तानियों को अजमेर शरीफ के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है.भारत ने अजमेर शरीफ जाने की इच्छा रखने वाले करीब 500 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को वीजा देने से इनकार कर दिया है.

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूर-उल-हक कादरी ने बताया कि 500 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को बृहस्पतिवार को पड़ोसी देश जाना था लेकिन भारत ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया. कादरी ने बताया कि मंत्रालय ने भारतीय दूतावास से वीजा ठुकराने की सूचना मिलने के बाद एसएमएस के जरिए सभी श्रद्धालुओं को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास ने अभी इन श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वापस नहीं किए हैं.

Share Now

\