India-China Border Tension: चीनी सैनिकों ने 29/30 अगस्त को फिर की घुसपैठ की कोशिश, पैंगोंग झील के पास भारत-चीन में हुई झड़प

भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत सरकार द्वारा चीन के खिलाफ किये गए एक्शन के बाद चीन पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. इसी कड़ी में के एक बार फिर चीन ने बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश की है. लद्दाख के पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई है.

भारतीय-चीन सेना (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली 31 अगस्त. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत सरकार (Indian Govt) द्वारा चीन के खिलाफ किये गए एक्शन के बाद चीन पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. इसी कड़ी में के एक बार फिर चीन ने बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश की है. लद्दाख (Ladakh) के पैंगोंग झील (Pangong Tso Lake) इलाके के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई है.

बता दें कि ईस्टर्न लद्दाख में पैंगोंग झील इलाके के पास भारत-चीन के सैनिक 29-30 अगस्त की रात को आमने-सामने आ गए थे. हालांकि इस दौरान कितना नुकसान हुआ है इसे लेकर और कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इंडियन आर्मी ने एक बयान के जरिए चीन द्वारा घुसपैठ की कोशिश करने की पुष्टि की है. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर जुबानी हमला, कहा- चीन के सामने खड़े होना तो दूर, प्रधानमंत्री में नाम लेने की भी हिम्मत नहीं

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले भारत-चीनी सैनिकों के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. साथ ही चीन को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा था. हालांकि चीन को भी काफी नुकसान इस दौरान हुआ था. लेकिन वह उसे अब तक छुपाता रहा है.

Share Now

\