ब्रिटेन में कोरोना के नए वायरस पाए जाने के बाद भारत ने UK से आने वाली फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक लगाई रोक

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को ब्रिटेन से भारत आने और भारत के वहां जाने वाली सभी फ्लाइट्स के संचालन पर 31 दिसम्बर तक रोक लगा दी है.

विमान I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर: नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने सोमवार को ब्रिटेन (Britain) से भारत आने और भारत के वहां जाने वाली सभी फ्लाइट्स के संचालन पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. सरकार ने कोरोना वायरस के एक नए प्रकार के वहां पाए जाने की खबर मिलने के बाद यह कदम उठाया है. सरकार ने कहा है कि ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और इसी तरह इस दौरान वहां जाने वाली फ्लाइट्स का भी संचालन नहीं हो सकेगा.

मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा, "ब्रिटेन में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसम्बर (23.59 बजे तक) रोक लगाने का फैसला किया है." यह भी पढ़े: लॉकडाउन के बाद इंडिगो फ्लाइट्स में कुछ समय तक नहीं मिलेगा फूड, एयरपोर्ट बसों में होंगे सिर्फ 50 फीसदी यात्री.

साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि ब्रिटेन से 22 दिसंबर तक आने वाले सभी यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य है. भारत से पहले कई यूरोपीय देश यह कदम उठा चुके हैं.

Share Now

\