भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में दिखाया दमखम, INS कोलकाता और INS शक्ति के साथ किया नेवल ड्रिल
भारतीय नौसेना ने आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शक्ति के साथ दक्षिण चीन सागर में रविवार को नेवल ड्रिल किया. हर साल होने वाले नेवल ड्रिल ‘सिम्बेक्स-2019’ में सिंगापुर की नौसेना भी भारतीय नौसेना के साथ थी.
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ( Indian Navy) ने आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शक्ति के साथ दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में रविवार को नेवल ड्रिल किया. हर साल होने वाले नेवल ड्रिल ‘सिम्बेक्स-2019’ में सिंगापुर (Singapore) की नौसेना भी भारतीय नौसेना के साथ थी. दोनों देशों का यह द्विपक्षीय अभ्यास 22 मई तक चलेगा.
जानकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना के जहाजों- कोलकाता और शक्ति ने लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान पोसीडॉन -81 के साथ अभ्यास में हिस्सा लिया. जबकि सिंगापुर की ओर से आएसएन जहाजों- स्टीडफास्ट और वैलिएंट ने समुद्री गश्ती विमान फोकर-50 और एफ-16 लड़ाकू विमान के साथ इस अभ्यास में भाग लिया.
भारतीय नौसेना के एक बयान के अनुसार द्विपक्षीय समुद्री रक्षा शो ‘आईएमडेक्स 19’ के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शक्ति वार्षिक सिम्बेक्स-2019 में हिस्सा लेने सिंगापुर में ही रुके थे.
यह भी पढ़े- समंदर में कम होगी चीन की हेकड़ी, भारतीय नौसेना को मिला अमेरिका का साथ
गौरतलब हो कि भारतीय नौसेना जहाज कोलकाता और शक्ति ने 3 मई से 9 मई के दौरान दक्षिण चीन सागर में जापान, फिलीपींस और अमेरिका के नौसेना के साथ समूह यात्रा की थी. इस समूह यात्रा का उद्देश्य सहयोगी देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना तथा आपसी समझ को बेहतर करना था.
अधिकारिक बयान के अनुसार इस यात्रा के दौरान सभी देशों ने जहाजों ने विभिन्न अभ्यास किए. इसके अलावा जापान, फिलिपींस और अमेरिका के नौसेना जहाजों की समूह यात्रा ने समान विचारों वाले देशों के सहयोग से सुरक्षित समुद्री क्षेत्र के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को भी दोहराया.