NDA को सत्ता से रोकने की तैयारी! दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन की हुई बैठक, सोनिया, राहुल, अखिलेश समेत ये नेता रहे मौजूद
(Photo Credits ANI)

INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिलने के बाद बीजेपी की तरफ से केंद्र में जल्द से जल्द सरकार बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. केद्र में सरकार बनने को लेकर एनडीए की तरफ से आज एक बैठक हुई. जिसमें एनडीए केनेताओं ने सर्वसम्मति से पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुनाव लिया.संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री  लगातर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं इंडिया गठबंधन के नेता एनडीए को सत्ता से रोकने को लेकर तैयारी शुरू कर दी. उनकी तरफ से भी दिल्ली में आज एक बैठक हुई .

एनडीए की तरफ से जहां करीब 4 बजे के बाद बैठक हुई. वहीं उनकी बैठक ख़त्म होने के बाद 6 बजे दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. जिस बैठक में अध्यक्ष खरगे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी शरद पवार की पार्टी की तरफ से खुद बैठक में शरद पवार मौजूद थे. बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत इंडिया गठबंधन के अन्य नेतामौजूद रहे. सूत्रों की माने तो बैठक में चर्चा हुई कि केंद्र में एनडीए को कैसे रोका जा सके. ताकि केंद्र में एनडीए की सरकार ना बनकर वे अपनी सरकार बन सके. यह भी पढ़े: Manish Tiwari Rargets BJP: अबकी बार 400 पार की हकीकत सबके सामने हैं; कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी पर कसा तंज- VIDEO

देखें पिक्चर:

दरअसल लोकसभा के इस चुनाव में बीजेपी को मिलकर एनडीए को मिलकर कुल 293 सीट मिले हैं. जिसमें बीजेपी के 240 सीटें शामिल है. बहुमत का आंकड़ा देखे तो एनडीए को बहुमत का आंकड़ा 272 से ज्यादा सीटें मिली है. वहीं इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिली हैं. इंडिया गठबंधन चाहती है किसी भी तरफ से केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने से रोका सका, एनडीए को सरकार गठन से तब रोका जा सकता है. जब एनडीए में शामिल नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को एनडीए से तोड़कर अपने खेमे में इंडिया गठबंधन के नेता लाने में कामयाब होगे. तभी देश में इंडिया गठबंधन एनडीए की सरकार बनाने रोक सकती है