इंडी गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन रांची में, मंच पर नहीं दिखेंगे राहुल गांधी व उद्धव ठाकरे

झारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी इंडी गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन आज होना है. इसके लिए विपक्षी नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है.

Credit - ANI

नई दिल्ली, 21 अप्रैल : झारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी इंडी गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन आज होना है. इसके लिए विपक्षी नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडी गठबंधन की रैली आयोजित हो रही है. मंच पर लालू यादव, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, भगवंत मान, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुनीता केजरीवाल, उद्धव ठाकरे जैसे नेताओं के शामिल होने की सूचना थी. लेकिन, अब पता चल रहा है कि राहुल गांधी और उद्धव टाकरे इस शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा नहीं होंगे.

दरअसल राहुल गांधी के रैली में शामिल नहीं होने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और लिखा है कि, 'राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां इंडी गठबंधन की रैली हो रही है. लेकिन वह अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में शामिल होंगे.' यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: कांग्रेस की पूर्व सरकार की तरह ही बीजेपी के जातिवादी, सांप्रदायिक सोच के कारण गरीबों का विकास नहीं हुआ है -मायावती- Video

इंडी गठबंधन की रांची में हो रही रैली को उलगुलान रैली नाम दिया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि इस रैली को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद भी संबोधित कर सकते हैं. रैली में 14 राजनीतिक दलों के नेताओं को एक साथ मंच साझा करने का कार्यक्रम है. इसमें कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, समाजवादी पार्टी, राजद, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) प्रमुख हैं.

इसमें राहुल गांधी के वहां नहीं पहुंचने की खबर सामने आ गई है. इसके साथ ही रैली में मंच पर शिवसेना(यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी नहीं होंगे. इसके बारे में संजय राउत की तरफ से बताया गया कि 'उद्धव ठाकरे मुंबई से बाहर जा रहे हैं, राज्य में चुनाव प्रचार के चलते वह और हम वहां नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन पार्टी की ओर से किसी न किसी को भेजा जाएगा.'

Share Now

\