Independence Day 2021: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जश्न में डूबा भारत, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले से पीएम मोदी आज 8वीं बार फहराएंगे तिरंगा
दरअसल केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 2014 में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था, लेकिन 2019 में अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में छठवीं बार तिरंगा फहराकर बीजेपी सरकार के पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कर ली थी. 2020 में सातवीं बार और इस बार पीएम मोदी आंठवी बार तिरंगा फहराएंगे.
Independence Day 2021: कोरोना संकट के बीच आज 15 अगस्त को भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा हैं. भारत के लिए यह दूसरा साल है जब देश कोरोना संकट के बीच स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लोग भले ही कोरोना संकट के बीच परेशान हैं लेकिन देखा जा रहा है कि आजादी की जश्न को लेकर लोगों का जोश कम नहीं हुआ है. इन सब के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए आजादी की 75वीं वर्षगांठ सबसे खास होगा. क्योंकि पीएम मोदी लगातार 8वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. जो उनके नाम एक नया रिकॉर्ड बनने के साथ ही वह सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री होंगे. यह भी पढ़े: Independence Day 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- पिछले 75 वर्षो में विकास यात्रा में लम्बी दूरी तय की, अभी काफी आगे जाना है
बीजेपी के पीएम जिन्होंने फहराया तिरंगा
दरअसल केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 2014 में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था, लेकिन 2019 में अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में छठवीं बार तिरंगा फहराकर बीजेपी सरकार के पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कर ली थी. 2020 में सातवीं बार और इस बार पीएम मोदी आंठवी बार तिरंगा फहराएंगे.
गौरतलब हो कि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुखिया रहे अटल बिहारी वाजपेयी 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 के बीच छह बार लाल किला से तिरंगा फहराया था. हालांकि वाजपेयी 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन उनकी सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाई थी और उन्हें राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर नहीं मिल पाया था.
लाल किला से ध्वज फहराने वाले गैर कांग्रेसी पीएम
देश में गैर कांग्रेसी पार्टी के शासन पर नजर डाले तो यह बदलाव 1977 में आया. दरअसल उन दिनों देश में आपातकाल को लेकर आम जनता में आक्रोश की लहर ने 1977 के आम चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया और केंद्र में जनता पार्टी की सरकार बनी. आजादी के बाद यह पहली गैर-कांग्रेसी सरकार थी. मोरारजी देसाई इस सरकार के मुखिया बने. उन्होंने दो बार 1977 और 1978 में लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया.
इसके बाद 28 जुलाई 1979 को चौधरी चरण सिंह समाजवादी दलों और कांग्रेस (यू) के सहयोग से प्रधानमंत्री बने तथा उसी साल पहली और आखिरी बार तिरंगा फहराया. चरण सिंह के अलावा विश्वनाथ प्रताप सिंह, एच डी देवेगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल भी ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे, जिन्हें एक-एक बार तिरंगा फहराने का सौभाग्य हासिल हुआ.
सबसे अधिक 17 बार पंडित नेहरू ने फहराया झंडा
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने आजाद भारत में 15 अगस्त 1947 को लाल किले से झंडा फहराया. वह 27 मार्च 1964 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 17 बार 15 अगस्त को झंडा फहराया. इसके बाद इंदिरा गांधी 11 और मनमोहन सिंह (10) का स्थान है. (साभार पीबीएनएस)