मीडिया कारोबारी राघव बहल के नोएडा स्थित घर और दफ्तर पर आयकर विभाग ने मारा छापा
वहीं इस मामले में राघव बहल ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा है कि यह एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के साथ साझा करने के लिए बड़ी चिंता का विषय है. गुरुवार सुबह मैं मुंबई में था जब कई इनकम टैक्स अधिकारी मेरे घर और क्विंट के ऑफिस में सर्वे के लिए पहुंचे थे
नई दिल्ली. आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को मीडिया कारोबारी राघव बहल के घर और दफ्तर पर छापा मारा. आयकर विभाग की यह कार्रवाई कर चोरी को लेकर की गई है. पीटीआई के मुताबिक आयकर विभाग की टीम टैक्स से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने के मकसद से उनके घर और दफ्तर पर पहुंची. वहीं अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.
मीडिया कारोबारी राघव बहल नेटवर्क 18 ग्रुप के संस्थापक रहे चुके हैं. फिलहाल क्विंट वेबसाइट का संचालन का काम देख रहे हैं. उन्होंने इसकी शुरुवात नेटवर्क 18 ग्रुप को छोड़ने के बाद की. वहीं राघव बहल ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि यह गिल्ड के साथ साझा करने के लिए बड़ी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि टैक्स की भरपाई हम पूरे नियम के अनुसार करते हैं.
वहीं इस मामले में राघव बहल ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा है कि यह एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के साथ साझा करने के लिए बड़ी चिंता का विषय है. गुरुवार सुबह मैं मुंबई में था जब कई इनकम टैक्स अधिकारी मेरे घर और क्विंट के ऑफिस में सर्वे के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से टैक्स की भरपाई करते हैं और हम उन्हें सभी वित्तीय दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि जब मैं मुंबई में था, तब सुबह इनकम टैक्स के दर्जनों अफसर मेरे घर और द क्विंट दफ्तर पर सर्वे के लिए पहुंचे.