BBC के दिल्ली-मुंबई स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा, कर्मचारियों का फोन किया जब्त- कांग्रेस बोली- अघोषित आपातकाल
मीडिया संस्थान ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आईटी की टीम ने मंगलवार सुबह बीबीसी के दिल्ली और मुंबई में स्थित ऑफिस पर छापा मारा है.
नई दिल्ली: मीडिया संस्थान ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स (Income Tax Department) के छापे पड़े हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आईटी की टीम ने मंगलवार सुबह बीबीसी के दिल्ली और मुंबई में स्थित ऑफिस पर छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, आईटी अधिकारी सुबह बीबीसी के ऑफिस पहुंचे और कर्मचारियों के फोन बंद करवा दिए. जानकारी के मुताबिक, सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. कर्मचारियों से दफ्तर छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है. चीन ने बीबीसी के प्रसारण पर लगाया बैन.
बीबीसी के ऑफिस पर छापामारी को कांग्रेस ने अघोषित आपातकाल बताया है. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा है, "पहले बीबीसी की डॉक्युमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब बीबीसी पर आईटी का छापा पड़ गया है. "अघोषित आपातकाल"
बीबीसी के दफ्तर में IT की रेड
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला है. यह डॉक्यूमेंट्री हाल ही में रिलीज हुई थी जिसे भारत में बैन किया गया है. यह डॉक्यूमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों पर थी. केंद्र सरकार ने प्रोपेगेंडा बताते हुए इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी. ऐसे में कांग्रेस अब IT की छापेमारी को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से जोड़ कर केंद्र पर निशाना साध रही है.