नई दिल्ली: मीडिया संस्थान ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स (Income Tax Department) के छापे पड़े हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आईटी की टीम ने मंगलवार सुबह बीबीसी के दिल्ली और मुंबई में स्थित ऑफिस पर छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, आईटी अधिकारी सुबह बीबीसी के ऑफिस पहुंचे और कर्मचारियों के फोन बंद करवा दिए. जानकारी के मुताबिक, सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. कर्मचारियों से दफ्तर छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है. चीन ने बीबीसी के प्रसारण पर लगाया बैन.
बीबीसी के ऑफिस पर छापामारी को कांग्रेस ने अघोषित आपातकाल बताया है. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा है, "पहले बीबीसी की डॉक्युमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब बीबीसी पर आईटी का छापा पड़ गया है. "अघोषित आपातकाल"
बीबीसी के दफ्तर में IT की रेड
Income Tax department surveys the BBC office in Delhi, as per sources.
The BBC office is located on KG Marg. pic.twitter.com/8v6Wnp75JU
— ANI (@ANI) February 14, 2023
कांग्रेस ने साधा निशाना
पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया।
अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है।
अघोषित आपातकाल
— Congress (@INCIndia) February 14, 2023
कांग्रेस ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला है. यह डॉक्यूमेंट्री हाल ही में रिलीज हुई थी जिसे भारत में बैन किया गया है. यह डॉक्यूमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों पर थी. केंद्र सरकार ने प्रोपेगेंडा बताते हुए इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी. ऐसे में कांग्रेस अब IT की छापेमारी को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से जोड़ कर केंद्र पर निशाना साध रही है.