उत्तर प्रदेश: राय बरेली में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, इस सड़क हादसे में 5 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राय बरेली जिले में गुरुवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई....

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राय बरेली जिले में गुरुवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में दो साल के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त वाहन से मृतकों के शवों को बाहर निकालने में पुलिस को दो घंटे से ज्यादा का वक्त लगा.

सभी मृतक प्रयागराज के जीटीबी नगर इलाके के रहने वाले थे और वह अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में कुंदनगंज गांव के समीप यह दुर्घटना हो गई. एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मृतकों की पहचान विभूती शर्मा (40), उसकी पत्नी कंचन शर्मा (38), उनकी दो साल की बेटी, एक अज्ञात महिला और चालक आलोक सिंह (27) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: सड़क पर अपने बच्चे की मौत के बाद बेजुबान ने ऐसे बयां किया दर्द, Video देखकर सिहर उठेगा दिल

उनकी पांच साल के बेटी काव्या को पास के चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है. अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि वे ट्रक चालक की तलाश कर रहे हैं, जो घटना स्थल से फरार हो गया है. चालक ने ट्रक को सड़क पर खड़ा कर दिया था, जिसके कारण दुर्घटना हुई.

Share Now

\