Unnao Shocker: दो मासूम बच्चों को कोल्डड्रिंक में दिया जहर, फिर फंसाने की साजिश के इरादे से पत्नी पर लगाया इल्जाम, पुलिस ने बेरहम पिता को किया गिरफ्तार;VIDEO

उन्नाव जिले के रम्माखेड़ा गांव में बेरहम पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. पहले इस पिता ने बच्चों की हत्या का आरोप अपनी पत्नी पर लगाया था, लेकिन जब पुलिस ने छानबीन की तो सच्चाई सामने आई.

Credit-(X,@WeUttarPradesh)

उन्नाव, उत्तर प्रदेश: उन्नाव जिले के रम्माखेड़ा गांव में बेरहम पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. पहले इस पिता ने बच्चों की हत्या का आरोप अपनी पत्नी पर लगाया था, लेकिन जब पुलिस ने छानबीन की तो सच्चाई सामने आई. इस पिता ने अपनी ही 6 महीने की बेटे और ढाई साल की बेटी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. वजह सिर्फ इतनी थी कि पत्नी मायके चली गई थी और वापस नहीं लौट रही थी.बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पति पत्नी में विवाद हुआ था और इस विवाद में पत्नी ने पति की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद पति के मन में काफी गुस्सा था. इसके बाद पत्नी भी नाराज होकर मायके चली गई थी. आरोपी ने कई बार उसको फोन करके बुलाया, लेकिन वह नहीं लौटी.

जिसके बाद पत्नी पर इल्जाम डालने के लिए उसने ये खौफनाक कदम उठाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jhansi Shocker: ‘पापा ने मम्मी को मार डाला, फिर बोरे में डालकर…’, 4 साल की बच्ची की ड्राइंग ने खोला मर्डर का राज, बेटी ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप

पति ने मासूम बच्चों को जहर देकर उतारा मौत के घाट

पत्नी को सबक सिखाने की सनक ने ली बच्चों की जान

रोहित नामक युवक का अपनी पत्नी नेहा से घरेलू विवाद हुआ था. मामूली बात पर झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट हो गई थी. नेहा नाराज होकर अपने मायके चली गई. रोहित ने कई बार फोन करके उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वह वापस नहीं आई.गुस्से में आकर रोहित ने साजिश रच डाली.उसने अपने दोनों बच्चों को मां से मिलवाने का झांसा देकर घर से बाहर निकाला. घर से लगभग एक किलोमीटर दूर, कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दोनों बच्चों को पिला दिया. फिर बच्चों को गोद में लेकर खूब रोया और पुलिस को फोन कर बताया कि बच्चों की मां ने जहर दिया है.

आरोपी ने बनाई झूठी कहानी

पुलिस के सामने रोहित ने एक फिल्मी कहानी गढ़ी. कहा कि पत्नी ने खेत में बच्चों से मिलने बुलाया था और वहीं जहर देकर उन्हें मार दिया. लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ, क्योंकि उसकी बातों में बार-बार विरोधाभास आ रहा था.पुलिस ने जब कॉल रिकॉर्ड खंगाला तो एक कॉल में रोहित अपनी पत्नी को धमकी देते पाया गया. 'अगर घर नहीं आई तो बच्चों को जान से मार दूंगा.यही रिकॉर्डिंग इस मामले की सबसे बड़ी गवाही बन गई.कड़ाई से पूछताछ में रोहित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है, लेकिन प्राथमिक जांच में यह साफ हो चुका है कि यह सोची-समझी हत्या थी. अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि आरोपी को कानून के मुताबिक सजा दिलवाई जाएगी.

 

Share Now

\