Chandigarh University: MMS कांड का सच! कितने लड़कियों के VIDEO वायरल, सुसाइड की खबर अफवाह? पुलिस ने दिया जवाब
एसएसपी ने किसी भी तरह के सुसाइड के मामले में नकार दिया. उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 354C और आईटी एक्ट 66A और 67A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
Chandigarh University MMS Case: पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार रात से हंगामा जारी है. मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में नहाते हुई छात्राओं के वीडियो बनाने पर बवाल मच गया है.
पहले बचता गया कि यहां पढ़ने वाली एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल कर दिया. उसने यह वीडियो शिमला में रहने वाले अपने दोस्त को भेजा था. जिसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब इसका पता चला तो 8 छात्राओं ने जान देने की कोशिश की, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद बताया कि किसी ने भी सुसाइड करने की कोशिश नहीं की है और न ही इतनी लड़कियों का Video Viral हुआ है.
मोहाली के SSP विवेक शील सोनी ने बताया कि "इस मामले में कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो के अलावा और भी कुछ वीडियो बनाए गए हैं, ये बात सरासर गलत है. हमारी जांच में ऐसा कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है. हमारी तरफ से FIR दर्ज़ कर ली गई है, एक छात्रा को हमने गिरफ़्तार भी कर लिया है."
एसएसपी ने किसी भी तरह के सुसाइड के मामले में नकार दिया. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह सुसाइड के प्रयास का कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है. इस मामले में आईपीसी की धारा 354C और आईटी एक्ट 66A और 67A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
घटना संगीन और शर्मनाक: अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को संगीन और शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा "यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल किए हैं. ये बेहद संगीन और शर्मनाक है. इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें. हम सब आपके साथ हैं. सभी संयम से काम लें."
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: राज्य महिला आयोग प्रमुख
पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा "यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच की जा रही है. यूनिवर्सिटी पहुंचीं मनीषा गुलाटी ने कहा कि मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करने के लिए हूं कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा."