कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के दो कर्मियों की कोरोना से मौत, अबतक 33 मरे
देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप अगर किसी राज्य में देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में इस जानेलवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 हजार 8 सौ 49 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच खबर आ रही है कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में कार्यरत कोई पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है.
मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का सबसे ज्यादा प्रकोप अगर किसी राज्य में देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस जानेलवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 हजार 8 सौ 49 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच खबर आ रही है कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) में कार्यरत कोई पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है, लेकिन दो पुलिस कर्मी जो पहले से इस महामारी से जूझ रहे थे उनकी मृत्यु हो गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित पुलिस कर्मियों की कुल संख्या 2 हजार 5 सौ 61 है. इसके अलावा इस महामारी के चपेट में आने से मौत का आंकड़ा 33 है.
बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो यहां पर कोरोना महामारी से लोगों का हाल बेहाल है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 42 हजार 2 सौ 24 है, वहीं इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 हजार 8 सौ 49 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है की इस महामारी से अबतक 35 हजार 1 सौ 56 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत, 44 नए मामले दर्ज
वहीं बात करें देश के बारे में तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार 8 सौ 87 नए केस मिले हैं और 2 सौ 94 मरीजों की जान गई है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 36 हजार 6 सौ 57 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना के 9 हजार 8 सौ 51 नए केस मिले थे जबकि 2 सौ 73 लोगों की मौत हुई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 1 लाख 15 हजार 9 सौ 42 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 6 हजार 6 सौ 42 मरीजों की मौत हुई है और 1 लाख 14 हजार 72 लोग ठीक हुए हैं.