रांची में सनकी प्रेमी ने घर में घुसकर भाई-बहन को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला, हमले में मां भी घायल

रांची के जनकपुर मोहल्ले में अपराधियों ने घर में घुसकर 12वीं की 17 वर्षीया छात्रा और उसके 14 वर्षीय भाई की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. अपराधियों ने इन बच्चों की मां पर भी जानलेवा हमला किया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits file)

रांची, 18 जून : रांची के जनकपुर मोहल्ले में अपराधियों ने घर में घुसकर 12वीं की 17 वर्षीया छात्रा और उसके 14 वर्षीय भाई की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. अपराधियों ने इन बच्चों की मां पर भी जानलेवा हमला किया है. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स में दाखिल कराया गया है. हत्या का मुख्य आरोपी छात्रा से एकतरफा प्रेम करने वाला युवक बताया जा रहा है. वारदात शनिवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. हमले में मृत छात्रा श्वेता और उसका भाई प्रवीण दोनों रांची के बरियातू स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे. दोनों अपनी मां चंदा देवी के साथ जनकपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे, जबकि उनके पिता संजीव कुमार सिंह अबू धाबी में नौकरी करते हैं.

रिम्स में इलाजरत चंदा देवी ने पुलिस को बताया है कि कि उसकी पुत्री श्वेता से एकतरफा प्रेम करने वाले रोहन नामक युवक के साथ दो अन्य लोग सुबह घर में घुस गये. उन्होंने हथौड़े और और चाकू से तीनों पर हमला कर दिया. शनिवार सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने घर से बाहर खून बहता हुआ देखा, तो किसी ने रांची में ही रहने वाले महिला चंदा देवी के पिता दयाशंकर सिंह को इसकी जानकारी दी. वह दौड़े-दौड़े पहुंचे तब पुलिस को वारदात की सूचना दी गई. उस वक्त प्रवीण और उसकी मां चंदा देवी की सांसें चल रही थीं. दोनों को रिम्स ले जाया गया, लेकिन प्रवीण ने इलाज शुरू होने के पहले ही दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री को ‘माफीवीर’ बनना होगा, ‘अग्निपथ’ योजना वापस लेनी पड़ेगी : राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि छात्रा श्वेता के परिवार और उसे एक तरफा प्रेम करने वाले युवक के बीच पहले भी विवाद हुआ था और इसे लेकर मामला थाने तक भी पहुंचा था. माना जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. रांची के सिटी एसपी अंशुमान ने बताया है कि हत्यारे की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Share Now

\