पुलवामा आतंकी हमला: उत्तर प्रदेश के 12 लाल हुए शहीद, परिजनों में मातम का माहौल
जम्मू एवं कश्मीर में पुलवामा के पास गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए हैं. इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए हैं.
लखनऊ: जम्मू एवं कश्मीर में पुलवामा के पास गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए हैं. इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए हैं. जवानों के शहीद होने की खबर के बाद से उनके घरों में मातम पसरा हुआ है. आतंकी हमले में शहीद जवानों में एक उन्नाव जिले का है, जिसका नाम अजीत कुमार आजाद था.
आजाद 15वीं बटालियन में सीआई के पद तैनात थे. उनके शहीद होने की खबर के बाद पूरे इलाके मे मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसके अलावा शामली के जवान प्रदीप, कन्नौज के प्रदीप सिंह और आगरा के कौशल रावत भी इस हमले में शहीद हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: जवानों की शहादत के बाद भड़के जावेद अख्तर और शबाना आजमी, ठुकराया पाकिस्तान का न्योता
देवरिया के विजय मौर्या का नाम भी शहीदों में शामिल है. महाराजगंज के निवासी पंकज त्रिपाठी भी शहीद हुए हैं. महाराजगंज में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोग परिजनों को ढाढ़स बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं.