मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: देश में रोजाना छात्राओं के साथ और लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं सामने आती है. ऐसी ही एक घटना में छेड़खानी करनेवाले युवक की लोगों ने बीच सड़क पर जमकर पिटाई की. छात्राओं ने इस मनचले को सड़क पर ही चप्पलों से पीटा. इस दौरान काफी लोग जमा थे.
इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और इसके बाद इसको वायरल कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना ठाकुर द्वारा की है. बताया जा रहा है की ये दोनों छात्राएं सगी बहनें है और शहर के ठाकुर द्वारा में एक कॉलेज में पढ़ती है. ये भी पढ़े:VIDEO: मुरादाबाद में मामूली विवाद को लेकर ट्रक चालक ने छप्पर में बैठे लोगों को कुचला, हादसे में एक घायल, वीडियो वायरल
मनचले की जमकर पिटाई
#मुरादाबाद: दो छात्राओं ने बीच सड़क मनचले की जमकर की पिटाई,कॉलेज आते जाते समय अक्सर करता था छात्राओं को परेशान,मनचले युवक की पिटाई का वीडियो वायरल,ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र इलाके की घटना.@moradabadpolice #Moradabad pic.twitter.com/5fT7iIik9t
— Axis Metro News (@Axismetromedia) December 8, 2024
ये बदमाश रोजाना लड़कियों के साथ आते जाते हुए उन्हें परेशान करता था. जिसके कारण इन गुस्साई छात्राओं ने इसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद लोग भी जमा हो गए तो ये बदमाश माफ़ी मांगने लगा. मनचले की जमकर पिटाई करने के बाद आखिरकार उसे लोगों ने छोड़ दिया.