रांची: झारखंड की एक अदालत ने शुक्रवार को सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में एक पादरी समेत छह लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई. खूंटी जिला अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) राजेश कुमार ने दोषियों को सजा सुनाई. पहले सजा बुधवार को सुनाई जाने वाली थी, जिसे शुक्रवार तक टाल दिया गया था.
मामले में कुल आठ आरोपी थे, जिसमें से एक फरार है और एक नाबालिग को किशोर न्यायालय भेज दिया गया. मामले में एक एनजीओ की दो ननों के खिलाफ जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिला सुरक्षा के दावे हवा-हवाई: ऑटो चालक ने नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर किया रेप
खूंटी जिले के अरकी में 19 जून 2018 को पांच लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. पीड़ितों के बयान के अनुसार, पुलिस ने फादर अल्फोंसो समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था. पांचों (पीड़िता) सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ड्रामा पेश करने अरकी गई हुई थी. उन्हें वहां अगवा कर लिया गया और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.