VIDEO: सड़क पर उत्पात मचानेवाले युवक को लोगों ने दी तालिबानी सजा! हाथ पैर बांधकर जमकर पीटा, ग्वालियर का वीडियो आया सामने

ग्वालियर से एक अजीब मामला सामने आया है. जहांपर एक सनकी शख्स बीच सड़क पर कभी गाडियां रोक रहा था तो कभी किसी गाड़ी पर हाथ मार रहा था. जिसके कारण वहां खड़े कुछ लोगों ने इसको पकड़ लिया.

Credit-(X,@ntvtime1)

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर से एक अजीब मामला सामने आया है. जहांपर एक सनकी शख्स बीच सड़क पर कभी गाडियां रोक रहा था तो कभी किसी गाड़ी पर हाथ मार रहा था. जिसके कारण वहां खड़े कुछ लोगों ने इसको पकड़ लिया. इसके बाद इस शख्स को पकड़कर इसके हाथ पैर रस्सी से बांध दिए और इसकी पिटाई की गई.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @ntvtime1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Fight in Spa Center: मसाज करने से किया मना तो ग्राहक ने महिला कर्मचारी के साथ की मारपीट, जूतों से की पिटाई, ग्वालियर का वीडियो आया सामने (Watch Video)

सनकी शख्स को लोगों ने पीटा 

ग्वालियर के आंबेडकर पार्क की बताई जा रही है घटना

इस वीडियो में देख सकते है की एक सनकी शख्स बिना देखें सड़क पार करता है और इसके बाद किसी भी गाड़ी के सामने जाकर खड़ा हो जाता है. इसके बाद एक जगह एक कार चालक इसको टक्कर मारते हुए भी दिखता है.कई देर तक शख्स इस तरह की हरकते करता है और इसके बाद लोग इसे पकड़ लेते है. ये घटना आंबेडकर पार्क की बताई जा रही है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शख्स को हिरासत में लिया

इस शख्स को पकड़ने के बाद लोगों ने इसके हाथ पैर बांध दिए और इसकी पिटाई कर दी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को हिरासत में लिया. इस घटना के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

 

Share Now

\