Nandurbar Bus Video: एसटी बस पकड़ने की जल्दबाजी में एक विद्यार्थी बस के पीछे के पहिये के नीचे गिरा, बच गई जान,नंदुरबार बस स्टैंड की घटना
(Photo Credits: MSRTC)

Nandurbar Bus Video : महाराष्ट्र का नंदुरबार शहर में कई स्कुल और कॉलेज है. जिसके कारण शहर के बस स्टैंड पर रोजाना सैकड़ो की तादाद में विद्यार्थी पहुंचते है. ऐसे में शनिवार को एक डरानेवाली घटना बस स्टैंड पर सामने आई है. जिसके कारण स्टैंड पर खलबली का माहौल बन गया.

दरअसल एसटी बस में जगह मिले इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर बसों में विद्यार्थियों की काफी भीड़ होती है. एसटी में चढ़ने की गड़बड़ी में एक विद्यार्थी बस के नीचे के पहिये के पास गिर गया, लेकिन थोड़ी सी वजह से इस लड़के की जान बच गई, लेकिन उसके पैरों में जख्म हो गए है. अगर स्टैंड पर मौजूद लोगों को ये घटना पता नहीं होती तो इस बच्चे की जान भी जा सकती थी. ये भी पढ़े :ST Bus Video: बस में सीट पकड़ने के लिए खिड़की से चढ़ रहा था शख्स, टूटी खिड़की, देखिये फिर कंडक्टर ने व्यक्ति को पकड़कर क्या किया

देखें वीडियो :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaamTvNews (@saamtvnews)

इस घटना का वीडियो अब सामने आया है. बसों में इन दिनों काफी भीड़ होती है और स्कुल कॉलेज खत्म होने के बाद विद्यार्थियों को घर जाने की जल्दी होती है, जिसके कारण कई बार गंभीर हादसे भी इनके साथ हो जाते है. इस घटना के बाद एक बार फिर विद्यार्थियों की सुरक्षा का सवाल निर्माण हो गया है. अगर एसटी बस ज्यादा बसेस लोगों की सेवा में शुरू करे तो होनेवाले हादसों से बचा जा सकता है.