मुंबई-ठाणे समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को मुंबई और इससे सटे जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले समय में मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के कई हिस्सों में भीषण बारिश हो सकती है.
मुंबई: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) और इससे सटे जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले समय में मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के कई हिस्सों में भीषण बारिश हो सकती है. इस दौरान इन इलाकों में मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने आईएमडी के हवाले से बताया कि पालघर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि रायगढ़ और ठाणे में पृथक स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी लोगों के लिए बारिश फिर मुसीबत बनने वाली है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सांताक्रूज में पिछले 24 घंटों में लगभग 119 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि कोलाबा का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. रविवार को भी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जल-जमाव और ट्रैफिक के कारण मुंबईकरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनों पर बारिश का कुछ ज्यादा असर नहीं हुआ है. मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की मुख्य और पश्चिमी लाइनों पर ट्रेनें चंद मिनटों की देरी से चल रही है. साथ ही कोई अप्रिय घटना भी दर्ज नहीं की गई है.
भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी विश्म्बर सिंह के मुताबिक शहर में और आसपास के इलाकों में सोमवार तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इस अवधि के दौरान काले बादल छाए रहने की उम्मीद है.