जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट! बादल फटने की संभावना, राजस्थान, पंजाब के लिए 48 घंटे भारी

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होगी. राजस्थान, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा के बने गहरा लो प्रेशर एरिया पहुंचने की वजह से सूबे में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और गोवा में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में अगले दो दिन तक भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है. कई जगहों पर बदल फटने की भी संभावना है. राजस्थान, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा के बने गहरा लो प्रेशर एरिया पहुंचने की वजह से सूबे में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होगी. राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और करईकल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, निचले कई इलाकों में भरा पानी

पहाड़ी राज्यों के लिए अलर्ट-

स्काई मेटवेदर के ने पहाड़ी राज्यों के लिए विशेष रूप से कहा अलर्ट जारी किया है रिपोर्ट के अनुसार जम्मू, ऊधमपुर, कांगड़ा, धर्मशाला, ऊना, बिलासपुर, देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल सहित उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई अन्य जिलों में भारी बारिश होगी. साथ ही बादल फटने की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली एनसीआर में हल्की से भारी वर्षा होने तथा गरज के साथ बौछारे पड़ने एवं तेज हवा चलने की संभावना जताई है. शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 30 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शुक्रवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम व तीव्र बारिश की संभावना जताई गई है.

पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी-मध्य प्रदेश और उससे सटे मध्य-उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में एक निम्न दवाब क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तटीय हिस्सों में मानसून की सक्रियता ज्यादा समय तक बने रहने की उम्मीद है.

Share Now

\