Maharashtra Weather Update: मुंबई, समेत महाराष्ट्र में कल हो सकती है भारी बारिश, IMD का रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

मुंबई समेत महाराष्ट्र में बारिश जारी है. प्रदेश में जारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र में कल यानी 4 जुलाई पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है.

(Photo Credits Twitter)

Maharashtra Weather Update: मुंबई समेत महाराष्ट्र में बारिश जारी है. प्रदेश में जारी बारिश के चलते कुछ जिलों में नदी-नाले अपने उफान पर बह रहे हैं. जिसका असर आम लोगों पर पड़ा हैं. प्रदेश में जारी बारिश के बीच  भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई समेत महाराष्ट्र में कल यानी 4 जुलाई पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक पुणे, पालघर और सतारा में भारी बारिश को सकती हैं. इन प्रमुख जिलों को लेकर मौसम विभाग ने जहां रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और नासिक में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानी महाराष्ट्र में कल लोगों को सतरं रहने की जरूरत हैं. ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा. यह भी पढ़े: Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में भारी बारिश जारी, IMD का अलर्ट, मुंबई, पालघर, रायगढ़ समेत इन जिलों में आज हो सकती है बारिश वर्षा

मुंबई समेत महाराष्ट्र में कल हो सकती है भारी बारिश:

फिलहाल मुंबई समेत महाराष्ट्र में पिछले 2 हफ्ते से भारी बारिश जारी है. प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच कई हादसे भी हुए. कहीं जहां दीवारें गिरी तो, कहीं करंट लगने से जान भी गई है. हालांकि महाराष्ट्र में बारिश के बीच मुंबईवासियों के लिए अच्छी बात है कि मुंबई में पीने का पानी सप्ल्लाई करने वाली सातों झीलें भारी गई है. जिससे पिछले हफ्ते मुंबई में दस फीसदी पानी की जो कटौती थी. बीएमसी ने ख़त्म कर दिया.

Share Now

\