Mumbai Rain Alert: मुंबई में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने ठाणे, पालघर सहित इन क्षेत्रों के लिए भी जारी की चेतवानी
Representational Image | PTI

मुंबई: मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार 24 अगस्त के लिए मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, सतारा, अमरावती, भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी.

मौसम विभाग ने बताया कि मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में 24 अगस्त से भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह, पुणे और सतारा जिलों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. विदर्भ क्षेत्र के अमरावती, भंडारा, चंद्रपुर और गोंदिया जिलों में भी शनिवार को भारी बारिश का अनुमान है.

IMD ने शनिवार के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसके साथ ही IMD ने 25 और 26 अगस्त को कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के एक वैज्ञानिक के अनुसार, पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों और पूर्वोत्तर झारखंड के आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, और दूसरा निम्न दबाव का क्षेत्र महाराष्ट्र के तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर में है. ये दोनों ही स्थितियां महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश ला सकती हैं.