यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब का कहर, दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत, मचा हड़कंप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Image)

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) और उत्तराखंड( Uttarakhand) के बॉडर पर नागल और गागलहेड़ी क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां जहरीली शराब ( liquor)पीने से तकरीबन दर्जनभर लोगों की मौत हो गई. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक उत्तराखंड के रूड़की में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर (Kushinagar) और सहारनपुर (Saharanpur) जनपद में अवैध शराब से हुई लोगों की मौतों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को प्रभावितों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

उत्तराखंड के रूड़की में तैनात आबकारी विभाग के तीन इंस्पेक्टर समेत तेरह कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. वहीं खबर यह भी है कि जहरीली शराब ने बिहार में भी तांडव बरपाया है. वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को 2-2 लाख और जिनका इलाज चल रहा है उन्हें 50-50 हजार देने की घोषणा की है. बता दें कि घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गयी थी. अधिकारियों ने एक्साइज इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. सहारनपुर जिले में भी जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने की खबर है.