दिल्ली: छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में IIT छात्रा की हुई मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

आईआईटी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की छत से गिरकर जख्मी हुई छात्रा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी. छात्रा की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई. किशनगढ़ थाना पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि छात्रा का नाम अनन्या गुप्ता बताया जाता है. छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि आठ नवंबर को उनकी बेटी ने उन्हें संस्थान में बुलाया था.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: आईआईटी (IIT) में कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering) की छत से गिरकर जख्मी हुई छात्रा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी. छात्रा की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई. किशनगढ़ थाना पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, "मामले की जांच चल रही है. छात्रा की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) के ट्रामा सेंटर में हुई." पुलिस ने बताया कि छात्रा का नाम अनन्या गुप्ता (18) बताया जाता है.

अनन्या दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) जिले में रहती थी. पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटना से कुछ देर पहले अनन्या मोबाइल पर मां से बात कर रही थी. इसके कुछ समय बाद ही अनन्या को सीढ़ी के रास्ते पांचवीं मंजिल पर जाते हुए देखा गया. छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि आठ नवंबर को उनकी बेटी ने उन्हें संस्थान में बुलाया था.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 42 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, जांच जारी

मां सुनीता सुबह आठ बजे के करीब आईआईटी परिसर में बेटी के पास पहुंची थीं. उस दिन एक बजे तक सुनीता, बेटी के साथ रहकर वापिस चली गईं. उसी दिन शाम करीब पांच बजे लेक्चरार हॉल परिसर में सुरक्षाकर्मी ने किसी के गिरने की आवाज सुनी. तब अनन्या जख्मी हालत में पड़ी मिली. अनन्या को तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया,जहां 12 नवंबर को उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Share Now

\