ये तीन मंदिर हमें मिल जाएं तो किसी मस्जिद की ओर देखेंगे भी नहीं... गोविंद देव गिरि महाराज बोले- सब भूल जाएंगे
गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा, "अगर तीन मंदिर मुक्त हो गए तो हमें अन्य मंदिरों की ओर देखने की भी इच्छा नहीं है क्योंकि हमें भविष्य में रहना है, अतीत में नहीं."
नई दिल्ली: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज (Govind Dev Giri Maharaj) ने काशी, मथुरा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अयोध्या के बाद काशी और मथुरा के धार्मिक स्थलों का शांति से मिल जाने के बाद हम लोग किसी अन्य सभी मंदिरों से संबंधित मुद्दों को छोड़ देंगे. गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा, "अगर तीन मंदिर मुक्त हो गए तो हमें अन्य मंदिरों की ओर देखने की भी इच्छा नहीं है क्योंकि हमें भविष्य में रहना है, अतीत में नहीं. देश का भविष्य होना चाहिए. अगर हमें ये तीन मंदिर (अयोध्या, ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि) शांति से मिल जाएं तो हम बाकी सभी चीजें भूल जाएंगे.''
गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा, मैंने पहले ही बता दिया है कि तीन मंदिर शांति से मिल जाने के बाद हम अन्य मंदिरों पर ध्यान देने की इच्छा भी नहीं करते हैं. यदि समझदारी के साथ ये तीन मंदिर (अध्योया, काशी, मथुरा) हमें प्रेम से मिल जाते हैं, फिर हम सारी अन्य बातों को भूला देंगे.
काशी, मथुरा प्रेम से मिल जाएं तो...
बता दें कि अयोध्या राम मंदिर के बाद अब काशी (ज्ञानवापी) और मथुरा (श्री कृष्ण जन्मभूमि) का मामला कोर्ट में चल रहा है. गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा, विदेशी आक्रमणकारियों के द्वारा हमारे 3500 से अधिक मंदिरों को नष्ट किया गया था, हम बस शांतिपूर्वक हमारे 3 मंदिर चाहते हैं. रविवार को पुणे के आलंदी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान गोविंद देव गिरि महाराज ने ये बात कही.