Idukki Landslide in Kerala: इडुक्की भूस्खलन में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा

केरल में भारी एक बार फिर से तबाही बनाकर आई है. भारी बारिश के चलते केरल के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. वहीं इडुक्की जिले में शुक्रवार को एक बड़ा भूस्खलन हुआ है, जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं अभी भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं भूस्खलन में मारे गए परिवार के प्रति पीएम मोदी ने शोक जताया है.

केरल के इडुक्की भूस्खलन (Photo Credit: PTI/Twitter)

Idukki Landslide in Kerala: केरल में बारिश एक बार फिर से तबाही बनाकर आई है. भारी बारिश के चलते केरल के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. वहीं इडुक्की जिले (Idukki District) में शुक्रवार को एक बड़ा भूस्खलन हुआ है, जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं अभी भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं भूस्खलन में मारे गए परिवार के प्रति पीएम मोदी PM Modi) ने शोक जताया है.

पीएम मोदी ने राजामलाई के इडुक्‍की में हुए भूस्खलन पर परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि हम उनके साथ है. पीएम मोदी ने इस घटना में घायल हुए लोगों के जल्‍द ठीक होने की कामना की और कहा कि एनडीआरएफ और प्रशासन जमीनी स्‍तर पर काम कर रहे हैं, प्रभावितों को सहायता प्रदान कर रहे हैं. वहीं इस हादसे में मारे गए परिवार के प्रति पीएम मोदी की तरफ से एक्सग्रेसिया के तौर पर दो- दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 देने की घोषणा की गई है. यह भी पढ़े: Landslide in Munnar: केरल के इडुक्की में भूस्खलन से 5 की मौत, कई मलबे में दबे- CM पिनराई विजयन ने वायुसेना से मांगी मदद (Watch Video)

बता दें कि केरल के इडुक्की जिले में यह घटना आज तड़के हुई. भारी बारिश की वजह से इडुक्‍की में भूस्खलन हुई. जिसमें अब तक 14 लोगों के मरने की खबर हैं. वहीं कई लोगों को बचाया गया है. फिलहाल अभी भी राहत बचाव कार्य एनडीआरएफ की तरफ से की जा रही है. लेकिन इस इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह से बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है और इलाके में संचार सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. अभी भी चाय की बागन में काम करने वाले कई श्रमिक मिट्टी के नीचे फंसे होने की बात कही जा रही है.

Share Now

\