ICSI CSEET 2020 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, icsi.edu पर ऐसे करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने इसी माह 21 नवंबर को आयोजित होने वाले एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड द्वारा सीएसइइटी का प्रवेश पत्र बीते बुधवार को ही जारी कर दिया गया था.
नई दिल्ली, 12 नवंबर: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretary of India) ने इसी माह 21 नवंबर को आयोजित होने वाले एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए प्रवेश पत्र (Hall Ticket) जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड द्वारा सीएसइइटी का प्रवेश पत्र बीते बुधवार को ही जारी कर दिया गया था. इस बार सीएसइइटी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें आईसीएसआई सीएसइइटी का प्रवेश पत्र:
- इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
- इसके पश्चात् CSEET बॉक्स पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
- अब आप अपने एडमिट कार्ड को देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि सीएसइइटी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपने घर या सुविधाजनक स्थान से अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा किसी अन्य गैजेट की अनुमति नहीं है.