IAS टॉपर अंकुर गर्ग को हार्वर्ड की परीक्षा में मिले 170 में 171 नंबर, इमोशनल पोस्ट के साथ पिता को कुछ इस तरह दिया क्रेडिट
आईआईटी के पूर्व छात्र और 2002 बैच के आईएएस टॉपर अंकुर गर्ग (Ankur Garg) ने जिन्होंने हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित परीक्षा में 170 में से 171 अंक हासिल किया है.
नई दिल्लीः कहावत है कि यदि इंसान के अंदर मेहनत और प्रतिभा दोनों है तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है आईआईटी के पूर्व छात्र और 2002 बैच के आईएएस टॉपर अंकुर गर्ग (Ankur Garg) ने, जिन्होंने हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में आयोजित परीक्षा में 170 में से 171 अंक हासिल किया है. अंकुर गर्ग ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा है कि मेरे पिता बचपन में मुझसे जो कहते थे वह सच साबित हुआ है. बता दें कि अंकुर गर्ग हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 'इंटरनेशनल डेवेलपमेंट' (International Development' programme) की पढ़ाई कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में मैक्रो इकोनॉमिक्स में 170 में से 171 अंक हासिल करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है.
आईएएस अधिकारी अंकुर गर्ग ने इस उपलब्धि को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने पिता के बारे में बताया कि 'जब मै स्कूल में था, मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते थे कि 10 में से 10 लाना कोई बड़ी बात नहीं है. यह पर्याप्त नहीं है. हमेशा कोशिश करो कि तुम्हें 10 में से 11 अकं मिलें और तब मैं समझ ही नहीं पाता था कि यह कैसे होगा. लेकिन अब स्टूडेंट लाइफ के आखिरी सफर में मुझे मैक्रो इकोनॉमिक्स कोर्स में 170 में से 171 अंक मिले हैं. बड़ी बात ये है कि इस पर जेफ़री फ़्रैंकेल ने अपने साइन किए हैं. अंकुर आगे लिखते हैं कि डेड ये आपके लिए है. यह भी पढ़े: परीक्षा में 96 साल की बुजुर्ग महिला ने किया टॉप, 100 में से मिला 98 नंबर
बता दें कि अंकुर गर्ग का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ है. उन्होंने IIT Delhi से पढ़ाई की थी. वे महज 22 साल की उम्र में IAS परीक्षा में सफलता हासिल की थी. अंकुर सबसे कम उम्र में आईएएस क्लियर करने वाले व्यक्ति है. फिलहाल अंकुर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में इंटरनेशनल डेवेलपमेंट में दो साल का डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं.