Video: आजकल लोग खासकर युवा और युवतियां सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए किसी भी हद तक जा रहे है. कई बार तो वीडियो और रील बनाने के लिए ये बेशर्मी की हद भी पार कर रहे है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मध्यप्रदेश के भोपाल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ने बेशर्मी की सारे हदें पार कर दी है.
ये शख्स भरे चौक में पाइप पर खड़े होकर हाथ में एक तख्ती लेकर खड़ा है और उसपर लिखा है ,'मुझे एक लड़की पटानी है, बिल्कुल आपके जैसी, बताओं शुरुवात में क्या मैसेज करूं. इस युवक के सामने कुछ छात्राएं भी खड़ी होती है, जो इस युवक को देखकर हंस रही है. ये वीडियो भोपाल के एमपी नगर पुलिस स्टेशन की हद की बताई जा रही है. ये भी पढ़े:Video: ऑटो चालक का अटल पथ पर जानलेवा स्टंट! खुद के साथ ही दूसरों की जान को भी खतरा, भोपाल का वीडियो वायरल
हाथ में तख्ती लेकर युवक ने बेशर्मी की हदें की पार
मुझे एक लड़की पटानी है… बिल्कुल आपके जैसी, बताओ शुरुआत में क्या मैसेज करूं’, कोचिंग और स्कूल छात्राओं के सामने तख्ती लेकर खड़ा रहा युवक, वायरल विडियो #bhopal #india #emtnews #indianmedia #MPNews #music #entertainment #madhyapradesh pic.twitter.com/p9KcotB2Yn
— EMT NEWS - SACHIN MISHRA (@p981gy3JG2hiccj) September 29, 2024
इस युवक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब लोग इस युवक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. इस युवक ने बिना सोचे समझे इस तरह की हरकत करने के कारण लोग भी हैरत में पड़ गए है. इस वीडियो पर पुलिस क्या कार्रवाई करेगी, इसपर अब सभी की नजरे है,