लखनऊ: समाजवादी पार्टी की तरफ से शनिवार को लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक रखी गई थी. जिस बैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि आगामी 2019 का चुनाव बैलट बॅाक्स से ही होना चाहिए. ऐसा नही हुआ तो वे इसके खिलाफ सत्याग्रह करेंगे.
बैठक के बाद अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने फैसला लिया है कि देश में आगामी लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से ही होना चाहिए. इसके लिए चुनाव आयोग से उनकी पार्टी मांग करने वाली हैं. यदि उनकी बातें नही मानी गई तो वे इसके लिए सत्याग्रह करेंगे. देश में निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो हम चाहेंगे कि आम जनता इसके लिए समाजवादी पार्टी का साथ दे.
हमने फ़ैसला कर लिया है कि अगला चुनाव ‘बैलेट पेपर’ से ही कराये जाने की माँग हम चुनाव आयोग से करेंगे. हम इस माँग को लेकर ‘बैलेट सत्याग्रह’ तक करने को तैयार हैं. देश और लोकतंत्र के भविष्य के लिए हम सबसे अपील करते हैं कि वो EVM को हटाए जाने के लिए हमारा साथ दें. pic.twitter.com/5RMlA5BoGR
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 28, 2018
वहीं समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने भी चुनाव आयोग से मांग किया है कि 2019 का लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से ही होना चाहिए. ऐसा नही होता है तो उनकी पार्टी दूसरे अन्य पार्टियों को लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय के सामने मोर्चा प्रदर्शन करेगी
बैठक में अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव सपा नेता रामगोपाल यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन आदि समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद थे.