हैदराबाद में AIMIM नेता मोहम्मद खलील की हत्या का मामला, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
डीसीपी प्रकाश रेडी (Photo Credits Twitter)

हैदराबाद पुलिस ने रियल एस्टेट एजेंट व एमआईएम नेता मोहम्मद खलील (Mohammed Khaleel) की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं. ये तीनों आरोपी हैदराबाद के राजेंद्र नगर में रविवार को खलील की बीच सड़क पर बेरहमी से हत्या वहां से फरार हो गए थे. हत्या के बाद पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामले की जांच के बाद पाया गया कि हैदराबाद में गरीब नवाज होटल चलाने वाले शेख रशीद ने अपने होटल में काम करने वाले दो लोगों की मदद से  उसकी हत्या कर दी थी.

हत्या के आरोप में गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपी के बारे में शमशाबाद ज़ोन के डीसीपी प्रकाश रेड्डी (Prakash Reddy) ने मीडिया के बातचीत में बताया कि होटल मालिक शेख रशीद ने खलील से होटल के रेनोवेशन के लिए करीब 16 लाख रुपये लिए थे. खलील अक्सर शेख रशीद के होटल पर अपने पैसों मांगने आता था. जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार नोक- झोक हुई. जिसके बाद शेख रशीद चिढ़कर उसके होटल में काम करने वाले दोनों लोगों की मदद से उसे मारने का प्लान बनाया और उसकी हत्या कर दी. यह भी पढ़े:  तेलंगाना में AIMIM नेता की गोलीबारी में घायल शख्स ने तोड़ा दम, केस हुआ दर्ज

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने खलील की उस समय हत्या की जब वह रविवार रात करीब 11: 45 बजे हैदराबाद के VNR एक्सप्रेस हाईवे के पिलर नंबर 248 के पास से गुजर रहा था. उसी समय इन लोगों ने बीच सड़क पर उसे रोक कर धारदार हथियार के हमला कर हत्या कर वहां से फरार हो गए. हत्या के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें देखा गया था कि ये तीनों लोग खलील की बीच सड़क पर धारदार हथियार के साथ ही ईंट-पत्थर से उसके ऊपर हमला कर रहे हैं.