हैदराबाद: देशी कहावत है हौसले बुलंद हों तो सफलता किसी भी उम्र में मिल सकती है. ऐसा ही कुछ कमाल हैदराबाद के आठ साल के बच्चे ने कर दिखाया है. जिसका नाम सोमन्यु पोथुराजू (Samanyu Pothuraju) है. इस बच्चे ने इतनी छोटी सी उम्र में अपने नाम कई खिताब कर लिए हैं. अब तक चार पहाड़ों की चोटियों पर फतह पा चुके सोमन्यु ने अब ऑस्ट्रेलिया (Australia)की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसिउसज्को पर चढ़ाई का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जो आम लोगों के लिए हैरत की बात है.
इस उपलब्धि को सोमन्यु ने 12 दिसंबर को हासिल की. वह अपनी मां लवन्या और बहन सहित पांच लोगों की टीम के साथ इस अभियान पर निकला था.अपने नाम इस नए रिकॉर्ड को जोड़ने से बेहद उत्साहित सोमन्यु का कहना है कि 'अब तक उसने चार चोटी पर फतह हासिल कर चुका हुई. अब उसकी योजना जापान की सबसे ऊंची चोटी माउंट फूजी पर चढ़ाई की तैयारी रहेगी. यह भी पढ़े: राहुल द्रविड़ के बेटे का बड़ा कारनामा, ऑलराउंड परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल
Hyderabad: 8-year-old successfully climbs Australia's highest mountain.
Read @ANI story | https://t.co/9yCA3YyPPY pic.twitter.com/GLg8BD4EGV
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2018
बता दें कि सोमन्यु ने इस साल अप्रैल में तंजानिया में माउंट किलिमंजारो चोटी तक पहुंचने में भी सफलता पाई थी, जो अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है. समुद्र ल से 5,895 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस चोटी पर सोमन्यु ने 2 अप्रैल को तिरंगा फहराया था. सोमन्यु अपने बयान में यह भी कहा है कि वह बड़े होकर भारतीय वायुसेना में शामिल होना चाहता है.